उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौंकाने वाली खबर आ रही  है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौंकाने वाली खबर आ रही  है। यहां यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां गांव में लिखी जा रही थी, जिसको मजिस्ट्रेट ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल किसान इंटर कालेज की है। यहां कॉलेज में चल रही परीक्षा की निगरानी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला गन्ना अधिकारी पहुंचे, तो उन्हें इस केंद्र पर नकल और यहां की कॉपियां गांव में लिखी जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद उनहोंने छापा मारकर गांव में लिखी जा रही कॉपी को पकड़ ली। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम भूपेंद्र एस चौधरी भी मौके पर पहुंच गए।