ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटने में तीन गिरफ्तार 40 हजार रुपये बरामद, पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश
पडरौना। तरयासुजान थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 13 जनवरी को हुई लूट का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश का दावा किया। लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 40 हजार रुपये सहित चोरी की बाइक और तमंचा-कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो तरयासुजान थाना क्षेत्र के तथा एक बिहार का निवासी है। एसपी ने स्वॉट एवं पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
एसपी विनोद कुमार मिश्र ने रविवार को पुलिस कार्यालय में संवाददाताओं को बताया कि 13 जनवरी को पूर्वांचल बैंक की तरयासुजान शाखा से रुपये निकालकर जाते समय तरया हंसराज गांव के कोड़रा टोला निवासी संजीव कुमार गुप्ता का रुपये वाला बैग छीनकर लुटेरे भाग गए थे। संजीव दोमाठ बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। एसपी ने बताया कि सीओ तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह की अगुवाई में स्वॉट और पुलिस टीम गठित कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई थी। रविवार को पुलिस और स्वॉट टीम ने वारदात में शामिल तीनों लुटेरों को पकड़ी चौराहा के निकट गिरफ्तार कर लिया। इनका नाम अजय सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र भगवान सिंह निवासी सरया थाना तरैया जनपद छपरा (बिहार), अमलेश बैठा पुत्र चंदी बैठा निवासी गौरहां बाजार थाना तरयासुजान और उपेंद्र यादव पुत्र महातम यादव निवासी जवहीं हरवल्लभ थाना तरयासुजान शामिल हैं। इनके कब्जे से लूटी गई बाइक और 40 हजार रुपये बरामद हुए। इसके अलावा चोरी की एक और बाइक तथा दो लुटेरों के पास तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है। अजय के खिलाफ बिहार में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। अमलेश और उपेंद्र के खिलाफ भी तरयासुजान थाने में आर्म्स एक्ट सहित अन्य मुकदमे पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वॉट टीम प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता, तरयासुजान थाने के एसओ कमलेश कुमार सिंह, एसआई रामेश्वर यादव, दीपक सिंह, बहादुरपुर चौकी प्रभारी विवेकानंद यादव, हेड कांस्टेबल मुबारक अली, सर्विलांस सेल के सुशील सिंह, चंद्रभान वर्मा, अशोक सिंह, रणजीत यादव, चंद्रशेखर यादव, शशिकेश गोस्वामी, शिवानंद, सोहित कुमार, रियाज अहमद, विनोद यादव, सूर्य प्रताप सिंह, विकास यादव और राकेश यादव शामिल थे। एसपी ने इस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटने में तीन गिरफ्तार 40 हजार रुपये बरामद