राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को देखा कसय (कुशीनगर)। बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में 23 जनवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के आगमन के मद्देनजर सोमवार की शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मजिठिया हाउस, प्रवेश द्वार, साफ-सफाई तथा विद्युत व्यवस्था आदि का निरीक्षण करने के बाद प्राचार्य डॉ. अमृतांशु शुक्ल व संयोजकों के साथ आवश्यक विचार-विमर्श किया।
बताया गया कि राज्यपाल दिन में 11 से डेढ़ बजे तक महाविद्यालय परिसर में रहेंगी। वर्तमान प्रवेश द्वार से आम लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। आम लोगों के लिए परीक्षा कार्यालय के पास बाउंड्रीवाल तोड़ कर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। यह कार्य नगर पालिका के ईओ प्रेमशंकर गुप्त के जिम्मे सौंपा गया। मजीठिया हाउस और बगल के कमरे में फर्नीचर, साफ-सफाई, प्रसाधन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल के ऊपर से जा रहे विद्युत तार को हटवाया गया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा घेरा बनवाने की जिम्मेदारी एसओ ज्ञानेंद्र कुमार राय को दी गई। परिसर की साफ-सफाई डीपीआरओ राघवेंद्र द्विवेदी को दी गई। इस दौरान डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह, एसपी विनोद मिश्र, सीडीओ आनंद कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय, एडीएम विंध्यवासिनी राय, सीओ कसया शिव स्वरूप, चौकी प्रभारी निरंजन राय अदि मौजूद रहे।
बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में 23 जनवरी दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के आगमन